UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)

UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)
इस समय बहुत से टी ई टी पास अभ्यार्थीयों में बैचेनी देखी जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार का कल 
जूनियर शिक्षकों का विज्ञापन कैसा होगा । 

और सेलेक्शन का फार्मूला क्या होगा । 

कई अभ्यर्थी जो कि बी बी ए / बी सी ए /बी .टेक हैं वह भी जूनियर शिक्षकों के साइंस /मैथ के आने वाले विज्ञापन में दावेदारी की बात कह रहे हैं । 

आपने देखा होगा की जब विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (जूनियर टीचर साइंस /मैथ )  चयन की बात आती है तो ग्रेजुएशन में मुख्य विषय (कोर सब्जेक्ट) साइंस /मैथ  देखा जाता है 

विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अपने पहले 2-3 साल में लगभग बहुत से विषय पढते हैं - सिविल , मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,
कंप्यूटर, गणित ,फिजिक्स  आदि तो क्या वह किसी भी विषय से सरकारी नियुक्ति पा सकते हैं 

या फिर अपने कोर सब्जेक्ट / स्ट्रीम ऑफ़ इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं 



प्रोफेशनल्स (कंप्यूटर आदि ) के प्रोफेशन में सामान्य ग्रेजुएट नहीं आ  पाता 

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एल टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पी जी डिग्री होने पर 15 मार्क्स चयन में अतिरिक्त देने की बात आयी थी ,
पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त चयन में दिए जा रहे थे 
अब भला साइंस के लेक्चरर  के लिए बी एस सी + एम् ए का क्या संयोग 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में चुने जा रहे हैं तो मुख्यता आपने उस विषय में विशेषज्ञता हासिल की होनी चाहिए 

मेरा कहना साफ है की अगर आप मैथ के लेक्चरर बनने जा रहे हैं तो बी .एस सी + एम् एस सी (मैथ्स ) क्वालिफिकेशन होना सही है और एम् एस सी (मैथ्स ) को अतिरिक्त अंक दे सकते हैं 

एल टी ग्रेड  शिक्षक चयन में  इस नियम - पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त दिए जायेंगे , पर मामला अदलत में चला गया और भर्ती रुक गयी 

No comments:

Post a Comment